Explore GS

मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना

August-2023
उत्तर प्रदेश मंत्रिमण्डल द्वारा इस योजना के क्रियान्वयन का प्रस्ताव अनुमोदित। एमएसएमई को प्रोत्साहित करने 'तथा अपरिहार्य परिस्थितियों में   सूक्ष्म...

उत्तर प्रदेश मंत्रिमण्डल द्वारा इस योजना के क्रियान्वयन का प्रस्ताव अनुमोदित।

एमएसएमई को प्रोत्साहित करने ‘तथा अपरिहार्य परिस्थितियों में   सूक्ष्म उद्यमियों को सहायता प्रदान करने से  संबंधित इस योजना के अंतर्गत ।8-60 वर्ष की आयु के सूक्ष्म श्रेणी के उद्यमी जो जीएसटी विभाग द्वारा संचालित व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना का लाम पाने के पान्न नहीं हैं, को आच्छादित किया जाएगा।

वैभव फैलोशिप योजना

» भारत सरकार ने वैभव कार्यक्रम  को लागू करने हेतु IS जून, 2023 को 'वैभव फैलोशिप कॉल, 2023 की  घोषणा...

» भारत सरकार ने वैभव कार्यक्रम  को लागू करने हेतु IS जून, 2023 को ‘वैभव फैलोशिप कॉल, 2023 की  घोषणा की।

» इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग नोडल एजेंसी है।

» यह फैलोशिप भारतीय मूल के उत्कृष्ट वैज्ञानिकों/प्रौद्योगिकीविदों (NRI/OCI/PIO) को प्रदान की जाएगी, जो अपने संबंधित देशों  में  अनुसंधान गतिविधियों में संलग्न हैं।

“संचार साथी” पोर्टल

यह पोर्टल मोबाइल उपयोगकर्ताओं को घोखाघड़ी से सुरक्षित करने  हेतु दूरसंचार विभाग की एक पहल है।

यह पोर्टल मोबाइल उपयोगकर्ताओं को घोखाघड़ी से सुरक्षित करने  हेतु दूरसंचार विभाग की एक पहल है।

उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना

July-2023
 इस योजनांतर्गत उत्तर प्रदेश के सभी मूल निवासी जो मौजूदा समय में देश या विश्व में कहीं भी रह रहे...
  •  इस योजनांतर्गत उत्तर प्रदेश के सभी मूल निवासी जो मौजूदा समय में देश या विश्व में कहीं भी रह रहे हैं और अपने गांव या क्षेत्र का विकास करने में सक्षम तथा इच्छुक हों, सहमागी बन सकते हैं।
  • लोगों को विकास कार्य/परियोजना की 60 प्रतिशत धनराशि धन उपलब्ध करानी होगी, जबकि जमीन व लागत की 40 प्रतिशत धनराशि राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।
  •  संबंधित विकास कार्य की शिलापट्टिका में दानदाता अपने पूर्वजों के सम्मान स्वरूप नामकरण कर सकेंगे।
  • प्रारंभ में यह योजना ग्राम सभा में लागू की गई है, बाद में इसे शहरी क्षेत्रों में लागू किया जाएगा।