हाल ही में ‘ अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ ‘ (IAU : International Astronomical Union) के अधीन कैंब्रिज, मेसाचुसेट्स (अमेरिका)
स्थित ‘माइनर प्लैनेट सेंटर * (Minor Planet Center) द्वारा शनि के 63 नए उपग्रहों की खोज से संबंधित एक रिपोर्ट जारी की गई।
इस नवीन खोज के बाद शनि के प्राकृतिक उपग्रहों की संख्या 83 से बढ़कर 146 तक पहुंच गई।
इस प्रकार शनि, बृहस्पति (95 उपग्रह) को पीछे छोड़कर सौरमण्डल का सर्वाधिक उपग्रहों वाला ग्रह बन गया है।